Barakhadi in Hindi, English, Marathi and Gujarati languages
नमस्कार दोस्तों आपका बारहखड़ी वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत है। हमने हिंदी, गुजराती, मराठी और तमिल भाषा का बेसिक ज्ञान कराने के लिए यह वेबसाइट बनाई है।
क्योंकि जब भी कोई भाषा लिखी है बोली जाती है तो उसका इतिहास या आधार होता है। जिसके आधार पर प्रत्येक शब्द का कुछ मतलब होता है जिससे हम भाषा आसानी से सीख पाते हैं और एक भाषा से दूसरी भाषा को आसानी से समझ पाते है।
किसी भी भाषा को सीखने के लिए उसके शब्दों और व्याकरण का ज्ञान होना आवश्यक होता है इसीलिए आज हमने हिंदी गुजराती मराठी और तमिल भाषा सिखाने के लिए बारहखड़ी लिखी है।

बारहखड़ी क्या होती है -
बारहखड़ी एक सुंदर संरचना है जो कि स्वर और व्यंजन को मिलाकर बनाए गए अक्षर के क्रम को कहते है।
हिंदी बारहखड़ी कैसे सीखें -
बारहखड़ी सीखने के लिए हमने अभी 4 भाषाओं हिंदी, गुजराती, मराठी, तमिल में बारहखड़ी लिखी है इन भाषाओं के साथ-साथ हमने इंग्लिश ट्रांसलेशन भी उपलब्ध कराया है।